Saturday, February 20, 2021

सूर्यकुमार को टी20 टीम में सिलेक्शन का नहीं हो रहा विश्वास, बोले-लगता है सपना देख रहा हूं February 20, 2021 at 05:43PM

नई दिल्ली पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाल मचाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakmar Yadav) को इंग्लैंड के (Indian vs England T20 Series) खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 5 मैचों की टी30 सीरीज खेली जानी है। 30 साल के सूर्यकुमार को टीम इंडिया में शामिल होने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ा है। उन्होंने 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.01 की औसत से कुल 5326 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है। 170 टी20 मैचों में सूर्यकुमार ने 140.10 की स्ट्राइक रेट से 3567 रन जुटाए हैं। टी20 टीम में सिलेक्शन होने के बाद इस बल्लेबाज ने डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर बैठे हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा है, ' सपने में होने की तरह महसूस कर रहा हूं।' आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं सूर्यकुमार सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से शिरकत करते हैं। सूर्यकुमार हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं और पिछले सीजन में मुंबई को खिताबी जीत दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसा रहा था आईपीएल में प्रदर्शन सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के 13वें एडिशन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 40.00 की औसत से 480 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइकरेट 145.02 का था। 12 मार्च से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत तीसरा और चौथा टेस्ट दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में (24 से 28 और चार से आठ मार्च) खेला जाएगा। टी20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी। 14, 16, 18 और 20 मार्च को बाकी के टी20 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मैच मोटेरा में ही होंगे, जिससे एक बात तय है कि यह नया भव्य स्टेडियम दोनों टीमों के लिए बायो बबल का काम करेगा। बता दें कि फिलहाल दोनों टीमों ने टेस्ट सीरीज में एक-एक मैच जीता है।

No comments:

Post a Comment