Saturday, February 20, 2021

लगातार 21वीं जीत, 4 साल में जीता चौथा ग्रैंड स्लैम, टेनिस की नई क्वीन हैं ओसाका February 20, 2021 at 12:42AM

सिडनीजापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने जेन ब्रॉडी को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन-2021 का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने खिताबी भिड़ंत में 6-4 और 6-3 से जीत दर्ज की। यह उनका दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन, जबकि ओवरऑल चौथा ग्रैंड स्लैम टाइटल रहा।बता दें कि ओसाका ने महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में 39 वर्षीय सेरेना को 6-3, 6-4 से हराया था। 21 मैचों से नहीं हारींइससे पहले 2018 में यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली ओसाका चौथी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची थीं। इससे उन्होंने अपने विजय अभियान को 21 मैचों तक भी पहुंचा दिया है। जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त ओसाका ने पिछले साल भी यूएस ओपन का खिताब जीता था जबकि 2019 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनी थीं। पहली बार फाइनल में पहुंची थीं ब्रॉडीअमेरिका की 22वीं वरीय ब्रॉडी ने सेमी में चेक गणराज्य की 25वीं वरीय कारोलिना मुचोवा को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से पराजित किया था। ब्रॉडी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची थीं। ओसाका ने उन्हें पिछले साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हराया था।

No comments:

Post a Comment