Friday, February 19, 2021

Motera Stadium- हार्दिक पंड्या ने शेयर की मोटेरा स्टेडियम की तस्वीर, लिखा खास मेसेज February 19, 2021 at 04:51PM

अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑलराउंडर ने बैकग्राउंड में इस मैदान पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है। पंड्या ने इस स्टेडियम के अनुभव को 'स्वप्निल' लिखा है। बैकग्राउंड में मोटेरा स्टेडियम काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। पंड्या ने ट्वीट किया, 'दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होना किसी सपने जैसा लगता है, एकदम शानदार'। मोटेरा में होने वाला सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें गुरुवार को चेन्नै पहुंच गईं। सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और दोनों टीमें इस मैच में गुलाबी गेंद से एक-दूसरे का सामना करेंगी। सीरीज का चौथा मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। बुधवार को बीसीसीआई की चयन समिति ने बताया कि तेज गेंदबाज उमेश यादव फिटनेस टेस्ट के बाद अहमदाबाद में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। उमेश यादव को टीम में शार्दुल ठाकुर के स्थान पर शामिल किया गया है। ठाकुर को विजय हजारे ट्रोफी के लिए रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा चयन समिति ने टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं किया। सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम लगभग वही रही जो पहले दो मैचों के लिए थी।

No comments:

Post a Comment