Tuesday, February 16, 2021

फुटबॉल स्टेडियम के बीच से गुजरती ट्रेन, वीडियो देख आप भी कहेंगे - वाह February 16, 2021 at 07:30PM

नई दिल्लीकोविड-19 महामारी महामारी के बाद से खेल की दुनिया में कई अजीब चीजें देखने को मिली हैं। कभी खाली स्टेडियम में मैच तो खिलाड़ियों का सोशल डिस्टैंसिंग से जश्न मनाना, तो कभी कार्डबोर्ड स्टैंड.. ये सभी कुछ इस महामारी के दौरान देखने को मिले। अब, एक स्टीम ट्रेन के बारे में चर्चा हो रही है। माना जाता है कि फुटबॉल स्टेडियम के बीच से होकर गुजरने वाली दुनिया की यह एकमात्र रेलवे लाइन है। देखें, स्लोवाकिया के तातरान सिर्नी बालोग (Tatran Cierny Balog) का एक मुख्य स्टैंड है, जिसे सिर्नी ह्रोन रेलवे लाइन स्टेडियम से गुजरती है। कभी-कभी एक पुराने जमाने की भाप ट्रेन गुजरती है और समर्थकों का जश्न भी रुक जाता है। यह स्टीम ट्रेन हालांकि COVID-19 महामारी के बाद से नहीं गुजर रही है, यह तो ऐतिहासिक है। साल 1909 में सिर्नी ह्रोन रेलवे स्टेशन को फॉरेस्ट रेलवे के रूप में बनाया गया था। फिर साल 1927 में इस रेलवे पर पैसेंजर्स को अनुमति मिली जो सिर्नी बालोग और ह्रोनेक के बीच के लिए था। साल 1982 में इस रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया था, लेकिन दस साल बाद यानी 1992 में इसकी मरम्मत की गई और फिर इसे पर्यटकों के लिए विरासत रेलवे के रूप में खोला गया।

No comments:

Post a Comment