Tuesday, February 16, 2021

एबी डि विलियर्स : साउथ अफ्रीका का 'सुपरमैन', जिसने बनाए क्रिकेट में कई कीर्तिमान February 16, 2021 at 06:14PM

नई दिल्लीसाउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार (AB De Villiers) आज यानी 17 फरवरी 2021 को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी तेजी, फुर्ती और आतिशी पारियों के कारण उन्हें साउथ अफ्रीका का सुपरमैन तक कहा जाता है। 17 फरवरी 1984 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे एबी ने यूं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए खेला लेकिन वह दुनिया की और कई टी20 लीग में भी टीमों का प्रतिनिधित्व करते नजर आए। के अच्छे दोस्त कहे जाने वाले एबी आईपीएल में भी उनकी टीम आरसीबी से खेलते हैं। उन्होंने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। पढ़ें, टेनिस, गोल्फ और रग्बी तक खेले एबी एबी ने जूनियर लेवल पर गोल्फ, टेनिस और रग्बी भी खेला है लेकिन क्रिकेट को शायद उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी क्योंकि इस महान खेल में उनके कुछ रेकॉर्ड आज भी बरकरार हैं। मात्र 21 साल की उम्र में ही एबी को साउथ अफ्रीका क्रिकेट का 'फ्यूचर' कहा जाने लगा था। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ डबल सेंचुरीएबी ने करियर में दो डबल सेंचुरी लगाई हैं, जिसमें से एक पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरी भारत के खिलाफ जड़ी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 2010 में नाबाद 278 रन बनाए जो किसी साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर का टेस्ट में बेस्ट स्कोर है। इससे पहले अप्रैल 2008 में उन्होंने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ नाबाद 217 रन बनाए थे। सबसे तेज शतक का रेकॉर्डएबी के नाम वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रेकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने मात्र 31 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी और उस मैच में 149 रन बनाए थे। उनके नाम वनडे में 16 गेंदों में अर्धशतक का रेकॉर्ड भी है। वह तीन बार आईसीसी के वनडे प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। ऐसा रहा करियरएबी ने करियर में 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतकों की मदद से कुल 8765 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 278 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में ठोका था। वनडे में उन्होंने कुल 9577 रन बनाए जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी20 इंटरनैशनल में 10 अर्धशतकों की मदद से कुल 1672 रन बनाए। उन्होंने इंटरनैशनल करियर में 9 विकेट भी झटके। टी20 वर्ल्ड कप में ले सकते हैं हिस्सा?साल 2018 में अपने अचानक संन्यास से सभी को हैरान कर देने वाले एबी डि विलियर्स के बारे में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वापसी करते हुए इस साल टी-20 विश्‍व कप में हिस्‍सा ले सकते हैं। हालांकि इस पर अभी कुछ आधिकारिक नहीं है लेकिन यदि मैनेजमेंट और एबी चाहें तो यह संभव भी हो सकता है। एबी खुद इसके लिए इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment