Monday, February 15, 2021

19410 रन, मुंबई को बनाया चैंपियन... जाफर हैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट के सरताज February 15, 2021 at 05:34PM

नई दिल्लीघरेलू क्रिकेट में कई रेकॉर्ड्स अपने नाम रखने वाले दिग्गज बल्लेबाज (Wasim Jaffer) का आज यानी 16 फरवरी 2021 को 43वां जन्मदिन है। जाफर ने अपने अपने दूसरे ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में तिहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। मुंबई में जन्मे वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया और अपनी कप्तानी में मुंबई को रणजी ट्रोफी चैंपियन बनाया। उन्होंने भारतीय टीम के अलावा इंडिया ए, मुंबई, विदर्भ, वेस्ट जोन और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी प्रतिनिधित्व किया। फर्स्ट क्लास करियर में 19410 रनवसीम जाफर को यूं ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सरताज नहीं कहा जाता। उन्होंने 260 मैचों की 421 फर्स्ट क्लास पारियों में कुल 19410 रन बनाए हैं जिसमें 51 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 314 रन है। 31 टेस्ट मैच खेले, जड़ा एक दोहरा शतकवसीम जाफर ने अपने करियर में 31 टेस्ट मैच खेले और कुल 1944 रन बनाए। उनके नाम 5 शतक दर्ज हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। उन्होंने क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 2 वनडे भी खेले लेकिन 10 ही रन बनाए। साल 2008 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच कानपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। पढ़ें, टेस्ट मे बेहतर नहीं कर सके जाफरजाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तो कमाल किया लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में उतने प्रभावी नहीं रहे। उन्होंने साल 2000 में फरवरी में टेस्ट डेब्यू किया, उनसे काफी उम्मीद की गई थी लेकिन एलन डॉनल्ड और शॉन पोलक ने उन्हें संभलने नहीं दिया। उन्हें ओपनिंग का मौका मिला लेकिन वह दोनों पारियों में कुल 10 रन बना पाए। दो बार कप्तानी में मुंबई को रणजी ट्रोफीजाफर ने 2008-09 और 2009-10 में मुंबई को अपनी कप्तानी में रणजी ट्रोफी दिलाई। साथ ही 2010 की शुरुआत में वेस्ट जोन को 16वीं दलीप ट्रोफी भी दिलाई। इसके बाद वह रणजी ट्रोफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जिन्होंने अमोल मजुमदार का 8237 रन का रेकॉर्ड वानखेड़े में तोड़ा। पढ़ें, जाफर बने उत्तराखंड के कोच, फिर छोड़ा पद वसीम जाफर संन्यास लेने के बाद उत्तराखंड की घरेलू टीम के कोच बन गए। हालांकि बाद में उन्होंने इस खेल में धर्म को बढ़ावा देने के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने तमाम आरोपों को खारिज किया और उत्तराखंड क्रिकेट असोसिएशन पर सिलेक्शन में ज्यादा हस्तक्षेप की बात कही।

No comments:

Post a Comment