Monday, February 15, 2021

चेन्नै में अश्विन कर रहे #Pawri, पहले 'पंच', शतक और अब फिर से कमाल February 15, 2021 at 07:51PM

चेन्नैभारतीय ऑफ स्पिनर (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में शतक जड़ा। अब चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी अश्विन ने कमाल किया और डेनियल लॉरेंस और बेन स्टोक्स को पविलियन की राह दिखाई। अश्विन ने पहले डेनियल लॉरेंस को आउट कर इंग्लैंड को दिन का पहला और पारी का चौथा झटका दिया। डेनियल लॉरेंस (26) को अश्विन ने पारी के 26वें ओवर की पहली ही गेंद पर शिकार बनाया। उन्हें ऋषभ पंत ने स्टंप आउट किया। लॉरेंस ने 53 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया। लॉरेंस के आउट होने के बाद जो रूट के साथ पारी को आगे बढ़ाने के लिए बेन स्टोक्स बल्लेबाजी को उतरे लेकिन अश्विन ने उन्हें भी ज्यादा स्कोर नहीं करने दिया। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (8) को अश्विन ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया और इंग्लैंड का 5वां विकेट 90 के स्कोर पर गिरा। पारी के 38वें ओवर की अंतिम गेंद पर स्टोक्स पविलियन लौटे। उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया और कोई बाउंड्री नहीं लगाई। यह अश्विन का दिन का दूसरा और पारी का तीसरा विकेट रहा। अश्विन ने जड़ा शतक अश्विन ने तीसरे दिन सोमवार को इस मैच की दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ा। अश्विन ने चौके के साथ 134 गेंदों पर शतक पूरा किया। उन्होंने मोईन अली के पारी के 82वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका जड़ा और निजी स्कोर 103 रन पहुंचाया।

No comments:

Post a Comment