Tuesday, February 9, 2021

हार का 'चौका' लगाकर घिरे कैप्टन विराट कोहली, मांजरेकर ने दी यह सलाह February 09, 2021 at 12:13AM

चेन्नै विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी कप्तानी में लगातार चौथा टेस्ट हारने पर मजबूर होना पड़ा है। इंग्लैंड ने भारत (India vs England) को चेन्नै टेस्ट मैच में 227 रन से हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर इंग्लैंड की जमकर सराहना करते हुए कहा कि मेहमान टीम ने पहले और दूसरे दिन शानदार बैटिंग कर जीत की नींव रखी। मांजरेकर ने टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट पर फोकस करने की सलाह दी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि कोहली मैदान पर आगे बढ़कर फैसला नहीं ले पा रहे हैं। दिग्गजों की मानें तो कोहली रणनीति बनाने में असफल हो रहे हैं। टूटा 14 टेस्ट मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड मेहमान इंग्लैंड की ओर से रखे गए 420 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India ) पांचवें दिन 192 रन पर ढेर हो गई। साल 1999 के बाद पहली बार कोई टीम भारत को एम चिदंबरम स्टेडियम में हराने में सफल रही है। इस हार के साथ भारत की घरेलू सरजमीं पर पिछले 14 टैस्ट मैचों से आ रहे अजेय क्रम भी टूट गया। इस वेन्यू पर टीम इंडिया पिछले 8 टेस्ट मैचों से अजेय थी। कोहली की कप्तानी में लगातार चौथा टेस्ट मैच गंवाया यह पहला मौका है जब भारतीय टीम को कोहली की कप्तानी में लगातार 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले पिछले साल फरवरी में भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च टेस्ट में भी हार का मुंह देखना पड़ा था। भारत ने कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल से खेला गया एडिलेड टेस्ट टेस्ट मैच भी गंवाया था। पिछले 10 साल में घर में मिली चौथी हार पिछले 10 साल में भारत की अपने घर में यह चौथी टेस्ट हार है। इससे पहले भारत को आखिरी बार घरेलू सरजमीं पर फरवरी 2017 में में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरी बार किसी घरेलू सीरीज में पहला टेस्ट मैच हारी है। कोहली ने खेली 72 रन की पारी चेन्नै टेस्ट की पहली पारी में 11 रन पर आउट होने वाले कोहली ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 104 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में भारत की ओर से कोहली और युवा ओपनर शुभमन गिल ही अर्धशतक लगा सके।

No comments:

Post a Comment