Tuesday, February 9, 2021

India vs England: जेम्स एंडरसन, तेज गेंदबाज जिसके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है February 09, 2021 at 05:04PM

द्वैपायन दत्ता, चेन्नै (James Anderson) की उम्र 38 साल की है लेकिन इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज (England Fast Bowler) अब भी मैदान पर अपनी छाप छोड़ रहा है। मंगलवार को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच (India vs England Test Match) के आखिरी दिन उन्होंने जिस अंदाज में बोलिंग की उसकी तारीफ जितनी की जाए कम है। वह क्रिकेट की उस पुरातन परंपरा के खिलाड़ी हैं जिसमें आप वॉर्न-अकरम-लारा-सचिन जैसे खिलाड़ियों को शामिल करते हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को झटके दिए इसकी तुलना 1999 में वसीम अकरम (Wasim Akram) की चेपॉक में भारत के खिलाफ फेंकी गई गेंदों से की जाने लगी। पाकिस्तान ने इस मैच में रोमांचक जीत हासिल की थी। वसीम अकरम (Wasim Akram Bowling) ओवर द विकेट आए। गेंद रिवर्स स्विंग (Reverse Swing) हो रही थी। सामने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) थे। द्रविड़ डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले को छकाती हुई ऑफ स्टंप से जा टकराई (Akram Bowled Rahul Dravid)। एंडरसन ने भी इसी कुछ तरह की गेंदबाजी की। उनकी गेंदें हवा में बाहर जाती हुई दिखीं लेकिन टप्पा लगने के बाद वह अंदर आईं और शुभमन गिल (Shubman Gill) व अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के पास इसका कोई जवाब नहीं था। इंग्लिश मीडिया ने इसे इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंका गया सर्वश्रेष्ठ रिवर्स स्विंग ओवर बताया। हालांकि एंडरसन खुद इन गेंदों में बहुत ज्यादा कुछ नहीं देखते। उन्होंने कहा, 'सच कहूं, तो मैं थोड़ा लकी रहा कि गेंद ने पिच के रफ हिस्सों में टप्पा खाया। मैं तो LBW या मिड-विकेट पर कैच करवाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मेरी उम्र में स्टंप्स को यूं उड़ते देखना अच्छा लगता है।' यह पहली बार नहीं है जब एंडरसन ने भारत में अपना जादू दिखाया है। साल 2006 में मुंबई में जब इंग्लैंड (IND vs ENG 2006) ने भारत को हराया था तब भी एंडरसन ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। साल 2012 में जब इंग्लैंड ने भारत में सीरीज जीती थी तब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने माना था कि जेम्स एंडरसन (James Anderson) दोनों टीमों में सबसे बड़ा अंतर हैं। एंडरसन भी मानते हैं कि साल 2006 के मुकाबले वह काफी अलग गेंदबाज हैं। उस वक्त वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में जुटे थे। एंडरसन ने कहा, 'मैं अब काफी अलग तरह का गेंदबाज हूं। मैं अलग-अलग पिचों पर प्रदर्शन कर सकता हूं। तब मैं स्विंग और रिवर्स स्विंग पर ही निर्भर करता था अब मैं कटर और अन्य तरह की गेंदें भी फेंक सकता हूं। दरअसल, मुझे यहां क्रिकेट खेलने का काफी फायदा हुआ है।' टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन के नाम अब 611 टेस्ट विकेट हैं। श्रीलंका (Sri Lanka vs England) में अभी हाल ही में उन्होंने 40 रन देकर छह विकेट लिए थे। गॉल (Galle Test) में उनके प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। एंडरसन यह भी मानते हैं कि वह साल 2012, जब वह अपने प्रदर्शन के चरम पर थे, के मुकाबले बेहतर गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, 'मैं साल 2012 के मुकाबले बेहतर गेंदबाज हूं और मुझे लगता है कि मैं लगातार बेहतर हो सकता हूं।' इसे भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment