Tuesday, February 9, 2021

पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने साथी खिलाड़ी की तुलना जेनेरेटर से क्यों की? जानें पूरी डिटेल February 08, 2021 at 09:35PM

नई दिल्ली दाएं हाथ के पेसर हसन अली (Hasan Ali) की घातक गेंदबाजी के दम पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 95 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में मेहमान टीम का 2-0 से क्लीनस्वीप कर दिया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेले गए इस टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान की ओर से रखे गए 370 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम 274 रन पर ढेर हो गई। हसन अली ने रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट लिए पाकिस्तान ने कराची में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से पराजित किया था। हसन अली ने दूसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन गजब की बोलिंग की। यह हसन अली के करियर की सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग है। उन्होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट निकाले। मैच में 114 रन खर्च कर हसन अली ने कुल 10 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। हसन अली की शानदार गेंदबाजी की जमकर सराहना हो रही है। पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स टीम के उप कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने अपने करीबी दोस्त हसन अली की जमकर तारीफ की है। शादाब ने ट्वीट कर कही यह बात शादाब ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हसन अली की तारीफ करते हुए लिखा, ' अल्लाह मेहनत का फल जरूर देता है। हसन अली को 10 विकेट लेने पर बधाई। बहुत बहुत मुबारक हो। इलेक्ट्रिसिटी टेंपरेरी होती है जबकि जेनेरेटर परमानेंट।' जून, 2019 के बाद हसन अली की हुई वापसी हसन अली की जून, 2019 के बाद टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम हसन अली की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 201 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह पाक को पहली पारी में 71 रन की बढ़त हासिल हुई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में मार्करम ने ठोका शतक पाक ने दूसरी पारी में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के 115 रन के दम पर 298 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में ओपनर एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने सर्वाधिक 108 रन की पारी खेली। टेंबा बावूमा 61 रन बनाकर आउट हुए थे।

No comments:

Post a Comment