Friday, January 15, 2021

उदाना बोले, विराट सीमित ओवरों के फॉर्मेट में बेस्ट बल्लेबाज, जडेजा सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर January 15, 2021 at 12:01AM

अबु धाबीश्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरू उदाना ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और भारत के कप्तान को सीमित ओवर फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को इस फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में चुना। अबु धाबी टी10 लीग के दूसरे सत्र में बंगला टाइगर्स के आइकॉन खिलाड़ी उदाना ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘मुझे लगता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, मिशेल स्टार्क सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और रविंद्र जडेजा सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी हैं।’ उदाना ने कहा, ‘अबु धाबी टी10 एक मनोरंजक टूर्नमेंट होगा। यह गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल लेकिन रोचक होता है। मैं बंगला टाइगर्स का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।’ अबुधाबी टी10 लीग 28 जनवरी से छह फरवरी तक यहां के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment