Friday, January 8, 2021

रोहित और गिल ने जो किया, कोई भारतीय ओपनिंग जोड़ी 10 साल में नहीं कर पाई January 07, 2021 at 08:59PM

सिडनी भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली बार साथ पारी की शुरुआत करने उतरे। उन दोनों ने मिलकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में सधी हुई शुरुआत दी। शर्मा-गिल की अच्छी शुरुआत बॉर्डर-गावसकर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शर्मा और गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गिल (Shubman Gill Half Century) ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक बनाया। वह 50 रन बनाकर पैट कमिंस (Pat Cummins) का शिकार बने। इस साझेदारी ने 27 ओवर तक बल्लेबाजी की। 10 साल बाद बना यह रेकॉर्ड दिसंबर साल 2010 के बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने एशिया के बाहर 20 ओवर या उससे ज्यादा बल्लेबाजी की हो। उस समय वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन में 29.3 ओवर बैटिंग की थी। इस बीच भारत ने एशिया से बाहर 92 पारियां खेली हैं लेकिन एक बार भी कोई सलामी जोड़ी 20 ओवर तक नहीं टिक सकी। रोहित-अग्रवाल ने किया था कमाल रोहित और गिल ने 19वें ओवर में 50 रन की साझेदारी पूरी की। यह 14 पारियों में पहली बार है जब भारतीय सलामी जोड़ी ने 50 रन से अधिक की साझेदारी की। इससे पहले साल 2019 में रोहित और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में 317 रन जोड़े थे।

No comments:

Post a Comment