Friday, January 8, 2021

सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए ऋषभ पंत, साहा ने संभाली विकेटकीपिंग January 08, 2021 at 06:44PM

सिडनी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शनिवार को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बड़ा झटका लगा। टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को कोहनी में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत को चोट लग गई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। देखें, पंत पैट कमिंस की शॉर्ट बॉल को खेलते हुए चूक गए और गेंद उनकी कोहनी पर लगी। गेंद लगते ही वह काफी दर्द में नजर आ रहे थे। टीम फिजियो ने पंत की जांच भी की। पंत ने भारत के लिए 67 गेंद पर 36 रन की पारी खेली। भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 338 के जवाब में 244 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 94 रन की बढ़त मिली है। इस सीरीज में पंत की कीपिंग पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में विल पुकोवस्की के दो कैच छोड़े हैं। साहा को पहले टेस्ट में मौका दिया गया था। इसके बाद बल्लेबाजी क्षमता के चलते पंत को तरजीह दी गई। जडेजा के भी लगी चोटभारत के लिए रविंद्र जडेजा की चोट भी चिंता का विषय है। मिशेल स्टार्क की एक उठती गेंद उनके अंगूठे से जा लगी। जडेजा ने 28 रन की पारी खेली। अब यह देखना अहम होगा कि क्या वह गेंदबाजी कर पाएंगे अथवा नहीं। उनकी जगह दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए मयंक अग्रवाल उतरे। भारत दूसरी पारी में 244 रन पर ऑलआउटभारत पहली पारी में 244 रन पर ऑलआउट हुआ जिसके बाद मेजबान टीम को 94 रन की बढ़त मिली। भारत के लिए शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ने अर्धशतक जड़े। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 36 रन बनाए। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 28 रन बनाकार नाबाद लौटे। पेसर पैट कमिंस ने 29 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड को 2 और मिशेल स्टार्क को एक विकेट मिला।

No comments:

Post a Comment