Friday, January 8, 2021

सिडनी टेस्ट : रोहित शर्मा जल्दी लौटे पविलियन, सोशल मीडिया पर ट्रोल January 08, 2021 at 12:00AM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर कुछ खास नहीं कर सके और पहली पारी में मात्र 26 रन बना पाए। रोहित सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। फैंस को उम्मीद थी कि वह बड़ा स्कोर करेंगे लेकिन शुक्रवार को 26 रन बनाकर पविलियन लौट गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। रोहित को जोश हेजलवुड ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। रोहित ने 77 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। मौजूदा दौरे पर अपना पहला मैच खेल रहे रोहित से काफी उम्मीदें थीं। रोहित के बारे में कुछ ने कहा कि वह विदेशी सरजमीं पर खास नहीं कर पाते हैं। एक यूजर ने तो उनके आंकड़े दिखाए कि वह किस तरह विदेश में टेस्ट में फ्लॉप रहते हैं। हालांकि विराट भारत से बाहर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे थे। कुछ फैंस ने उनका बचाव भी किया और कहा कि वह पिछले दो महीने से किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेले हैं। सिडनी में इस टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 96 रन बनाए लेकिन दो विकेट गंवा दिए। स्टीव स्मिथ (131) के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए। कैप्टन अजिंक्य रहाणे (5) और चेतेश्वर पुजारा (9) दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद पविलियन लौटे। भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 242 रन पीछे है।

No comments:

Post a Comment