Tuesday, January 5, 2021

प्रोटोकॉल विवाद में फंसे 4 खिलाड़ी टीम में; रोहित-शुभमन ओपिनिंग करेंगे, उमेश की जगह सैनी खेलेंगे January 05, 2021 at 09:20PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में गुरुवार से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। प्रोटोकॉल विवाद में फंसे 5 में से 4 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल गई है। टीम में 2 बदलाव किए गए। मयंक अग्रवाल की जगह उप-कप्तान रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया। वे शुभमन के साथ ओपनिंग करेंगे। वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी तीसरे टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे। उन्हें उमेश यादव की जगह शामिल किया गया।

टीम इस तरह है
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

खराब फॉर्म की वजह से मयंक टीम से बाहर
मयंक अग्रवाल पिछले कुछ मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 5 मैच की 9 पारियों में 147 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58 रन का रहा है।

मयंक के आखिरी 5 टेस्ट मैच में सिर्फ 147 रन बनाए

पहली पारी दूसरी पारी खिलाफ मैदान साल
14 बैटिंग नहीं किया बांग्लादेश ईडन गार्डन्स 22 नवंबर, 2019
34 58 न्यूजीलैंड बेसिन रिजर्व 21 फरवरी, 2020
7 3 न्यूजीलैंड हेगले ओवल 29 फरवरी, 2020
17 9 ऑस्ट्रेलिया एडिलेड ओवल 17 दिसंबर, 2020
0 5 ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 26 दिसंबर, 2020

पुजारा और हनुमा खराब फॉर्म से जूझ रहे
मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों ने सीरीज में 2-2 टेस्ट खेले हैं। इसमें पुजारा ने 63 और विहारी ने 45 रन ही बनाए हैं। टीम की जीत के लिए इनका फॉर्म में आना जरूरी है।

रहाणे, रोहित और शुभमन पर रहेगा बल्लेबाजी का दारोमदार
कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। रोहित के जुड़ने से टीम को मजबूती मिलेगी। रोहित पहली बार विदेश में ओपनिंग कर सकते हैं। शुभमन गिल ने भी बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मुश्किलों में घिरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार इन तीनों बल्लेबाजों के कंधों पर ही रहेगा।

गेंदबाजी में अश्विन-जडेजा के साथ बुमराह पर दारोमदार
भारतीय गेंदबाजी में शमी और उमेश के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। इन्होंने अपने दम पर ही टीम को दूसरा टेस्ट भी जिताया था। सीरीज में अश्विन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 10-10 विकेट लिए हैं।

तीन भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी मोहम्मद शमी, उमेश यादव और लोकेश राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रेग्युलर कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर हैं। ऐसे में टीम की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं।

मौसम और पिच रिपोर्ट
सिडनी में गुरुवार को बारिश की आशंका है। इसके बाद अगले 4 दिन बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सिडनी की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। ब्रिस्बेन और पर्थ की पिच की तरह यहां तेज गेंदबाजों को एक्स्ट्रा बाउंस नहीं मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment