Tuesday, January 5, 2021

बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने पहुंचे दर्शक को कोरोना, स्टैंड के सभी आइसोलेट; सिडनी टेस्ट में दर्शकों को मास्क अनिवार्य January 05, 2021 at 06:01PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग टेस्ट मैच देखने वाल एक दर्शक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मेलबर्न क्रिकेट क्लब के अनुसार बॉक्सिंग टेस्ट मैच के दूसरे दिन (27 दिसंबर) मैच देखने वाला एक दर्शक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में उस स्टैंड में बैठने वाले सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ इस स्टैंड में बैठे लोगों सिडनी स्टेडियम में प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। सिडनी टेस्ट में दर्शकों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। दर्शक केवल खाने-पीने के दौरान ही मास्क हटा सकते हैं।

दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच था। इस टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली थी।
वेस्टर्न सिडनी के लोगों को तीसरे टेस्ट में एंट्री पर बैन
NSW के हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि सिडनी टेस्ट मैच देखने के लिए जाने वाले दर्शकों को मास्क लगाना जरूरी होगा। वेस्टर्न सिडनी के लोग भी मैच देखने के लिए स्टेडियम नहीं जा सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करके वे निजी वाहन या टैक्सी का इस्तेमाल कर स्टेडियम में पहुंचे।

तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाना है। जबकि चौथा मैच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से होना है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और भारत 1-1 की बराबरी पर है। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। जबकि मेलबर्न टेस्ट में भारत को जीत मिली थी।

तीसरे टेस्ट में वनडे ओर टी-20 से कम संख्या में दर्शकों को मिलेगी एंट्री
वहीं सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए न्यू साउथ वेल्स गवर्नमेंट ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की संख्या को सीमित कर दी है। तीसरे टेस्ट में स्टेडियम की क्षमता का 25 % लोग को ही एंट्री दी जाएगी। सिडनी में 38,000 लोग एक साथ मैच देख सकते हैं। अब केवल 9,500 दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगी।

हालांकि सिडनी में तीसरे टेस्ट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दो वनडे और दो टी-20 मैच आयोजित हुई थी। जिनमें 18 हजार दर्शकों को एंट्री दी गई थी। जबकि टी-20 के फाइनल में 30 हजार से ज्यादा दर्शकों को प्रवेश दी गई थी। जबकि तीसरे टेस्ट के लिए फिर से नए सिरे से टिकट की बिक्री होगी।


.



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी में खेलने जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं वेस्टर्न सिडनी के लोगों की एंट्री पर बैन होगी। (फाइल)

No comments:

Post a Comment