Sunday, January 3, 2021

AUS vs IND: जांच के बावजूद सिडनी टेस्ट में खेल सकते हैं रोहित, पंत और गिल January 03, 2021 at 07:46PM

मेलबर्नरेस्तरां में खाना खाने के बाद आलोचना झेलने वाले टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। उप कप्तान , शुभमन गिल, पृथ्वी साव, नवदीप सैनी और ऋषभ पंत पर आरोप लगे थे कि उन्होंने बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ा है। इन पांचों ही खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया था। यह भी कहा गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भी मामले की जांच कर रहा है। पढ़ें, सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के बावजूद संभावना है कि पांचों खिलाड़ी सिडनी टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्हें सख्त प्रोटोकॉल में साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करने की भी अनुमति दी गई थी। हालांकि सोशल डिस्टैंस बनाए रखने की हिदायत भी दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल टीम बस से अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ होटल पहुंचे लेकिन भारतीय टीम के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस बीच एक और तस्वीर वायरल हुई जिसमें टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक दुकान के बाहर खड़े नजर आए। दावा किया गया कि वह तस्वीर वाइट-बॉल सीरीज के दौरान की है, जो दिसंबर-2020 में खेली गई थी। हेराल्ड के मुताबिक, एक भारतीय खिलाड़ी रविवार को शॉपिंग बैग के साथ टीम होटल पहुंचा था। बाद में स्टाफ सदस्य ने बताया कि मेलबर्न के शॉपिंग सेंटर में उन पांच (रोहित, गिल, पृथ्वी, नवदीप और पंत) में से कुछ खिलाड़ी उनके स्टोर पर एक जनवरी को आए थे। खिलाड़ी सोशल मीडिया पर शॉपिंग बैग लिए भी नजर आए थे। भारतीय खिलाड़ी यदि नियम भी तोड़ते हैं तो बीसीसीआई को ही ऐक्शन लेना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किसी भी तरह से भारतीय खिलाड़ियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा सकता है क्योंकि वे उनके साथ काम नहीं करते हैं।

No comments:

Post a Comment