Sunday, January 3, 2021

BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स में हिस्सा लेने थाईलैंड रवाना हुई भारतीय बैडमिंटन टीम, कोरोना के बाद पहला टूर्नामेंट January 03, 2021 at 05:09AM

नई दिल्ली बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में हिस्सा लेने के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम और स्टाफ रविवार को थाईलैंड के लिए रवाना हो गई। थाईलैंड के लिए रवाना होने वाली टीम में ओलंपिक पदक की दावेदार सायना नेहवाल, और बी. साई प्रणीत शामिल हैं जबकि विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु इंग्लैंड से सीधे थाईलैंड के लिए रवाना होगी। सिंधु अक्टूबर से ही इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही है। पहला थाईलैंड दौरापहला थाईलैंड ओपन 12 से 17 जनवरी तक जबकि दूसरा थाईलैंड ओपन 19 से 24 जनवरी तक खेला जाना है। इसके बाद 27 जनवरी से वर्ल्ड टूर फाइनल्स की शुरूआत होगी, जोकि 31 जनवरी तक चलेगी। कोरोना वायरस महामारी के बाद से भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का यह पहला टूनार्मेंट होगा। थाईलैंड पहुंचे ये खिलाड़ीहालांकि श्रीकांत अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में खेले थे। टीम में स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा युगल खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी हैं। उनके अलावा एच एस प्रणॉय, पारुपल्ली कश्यप, समीर वर्मा, ध्रुव कपिला और मनु अत्री भी टीम के साथ गए हैं।

No comments:

Post a Comment