Saturday, January 2, 2021

बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली खतरे से बाहर, हार्ट अटैक के बाद हुए थे अस्पताल में भर्ती January 02, 2021 at 12:50AM

कोलकाताबीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को शनिवार को सीने में दर्द के कारण यहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी है कि गांगुली की स्थिति स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। सूत्र के मुताबिक, गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की। उन्होंने अपने पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। कोलकाता निवासी गांगुली को तत्काल शहर में ही स्थित वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल ले जाया गया। सूत्र ने बताया कि अस्पताल लाने के बाद उनका ईसीजी टेस्ट किया गया। वह अब ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्हें एंजियोप्लास्टी की जरूरत पड़ सकती है। देखें: ट्रोपोनिन टी टेस्ट भी उनका किया जाएगा जिससे सीने में उठे दर्द का कारण पता चलेगा। डॉक्टर सरोज मंडल, जो कि शहर के एसएसकेएम अस्पताल में प्रोफेसर हैं, गांगुली की देखरेख के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंच गए हैं और वही उनकी देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने भी गांगुली के खतरे से बाहर होने की पुष्टि की है। डॉ. सरोज मंडल ने कहा, ‘उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है। उनके कई परीक्षण करने की जरूरत है। हम देख रहे हैं कि एंजियोप्लास्टी की जरूरत है या नहीं। साथ ही हमें देखना होगा कि गांगुली को स्टेंट लगाने की जरूरत है या नहीं।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है, ‘सौरभ गांगुली की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्हें मामूली दिल का दौरा पड़ा है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्दी स्वास्थ होने की कामना करती हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।’ पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘दादा के जल्दी स्वास्थ होने की कामना करता हूं।’ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दादा के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। जल्दी ठीक होइए दादा।’ उल्लेखनीय है कि गांगुली ने करियर में 113 टेस्ट, 311 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम वनडे में 11363 और टेस्ट करियर में कुल 7212 रन दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 100 विकेट भी लिए हैं जिसमें 2 बार 5 विकेट भी शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment