Saturday, October 16, 2021

सानिया भारत vs पाक हाई टेंपर मैच के दिन सोशल मीडिया से रहेंगी गायब, जानें क्यों October 16, 2021 at 04:45PM

नई दिल्लीभारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के हाई टेंपर से खुद को दूर रखने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर करते हुए दी। उन्होंने बताया कि वह मैच के दिन सोशल मीडिया से दूर रहेंगी। उन्होंने वीडियो में लिखा- भारत vs पाकिस्तान मैच के दिन जहरीले माहौल से बचने के लिए मैं सोशल मीडिया से गायब हो रही हूं। बता दें कि पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में पहले सानिया के पति शोएब मलिक को जगह नहीं मिली थी, लेकिन सोहैब मकसूद जब चोटिल हुए तो उन्हें शामिल किया। शोएब पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज हैं। उनके नाम 443 मैचों में 11033 रन दर्ज हैं। शोएब मलिक ने 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी की और 2009 में टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के सदस्य थे। 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए टूर्नामेंट को मिस किया था, लेकिन उन्होंने 2012, 2014 और 2016 के टूर्नामेंट में भाग लिया था। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा, उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है। बता दें भारत की मेजबानी में यह T20 वर्ल्ड कप संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला जाएगा। किस ग्रुप में कौन? ग्रुप-ए में 2014 में चैम्पियन बने श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 चरण के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी।

No comments:

Post a Comment