Saturday, September 25, 2021

जिस पर नहीं जताया था भरोसा उसी ने कमाल का कैच कर जीत लिया दिल, देखें सुचित का हवाई कैच September 25, 2021 at 05:49AM

शारजाह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शनिवार को जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरी तो उसमें जगदीश सुचित का नाम नहीं था। शारजाह के मैदान पर इस मुकाबले में वह खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा तो नहीं था लेकिन इसने फिर भी टीम के लिए योगदान दिया। सुचित ने जबर्दस्त फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए पहले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को आउट किया। लेकिन जिस कैच ने सबकी वाहवाही बटोरी वह 16वें ओवर में दीपक हूडा का कैच था। लीग में पंजाब और हैदराबाद दोनों टीमें काफी मुश्किल में हैं। पंजाब जहां सातवें पायदान पर है वहीं हैदराबाद की टीम सबसे नीचे। इस मैच में भी पंजाब की हालत बहुत अच्छी नहीं थी। 6वां ओवर चल रहा था और अपनी आधी टीम गंवाने के बाद भी पंजाब का स्कोर सिर्फ 96 रन था। स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब दीपक हूडा पर थी। एक पारी को छोड़ दें तो हूडा ने इस लीग में कुछ खास कमाल नहीं किया था। यहां उनके पास मौका था। इससे पहले अब्दुल समद के ओवर में छक्का लगाकर उन्होंने अपनी टीम के लिए कुछ उम्मीदें जगाई थीं। लग रहा था कि वह यहां भी कुछ करेंगे लेकिन सुचित के इस कैच ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सुचित की पहचान एक शानदार फील्डर के रूप में है। जेसन होल्डर की 16वें ओवर की चौथी गेंद पर हूडा ने कवर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद की रफ्तार होल्डर ने कम की थी और लंबाई थोड़ी ज्यादा था। हूडा ने इस पर अच्छा शॉट खेला। बल्ले से लगने के बाद तो उन्हें यही उम्मीद होगी कि गेंद फील्डर के ऊपर से निकल जाएगी। लेकिन यहीं सुचित की कमाल की फील्डिंग बीच में आ गई। कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने अपने दाएं ओर हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को लपक लिया। जब गेंद उनके हाथ में आई तो तब वह पूरी तरह हवा में थे। सुचित का यह कैच देखकर कॉमेंटेटर भी हैरान रह गए। आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा ने इस कैच को देखकर कहा- 'जब आपने योगदान देना होता है तो जरूरी नहीं कि आप प्लेइंग इलेवन में हों।' और सुचित ने इसे सही साबित कर दिखाया।

No comments:

Post a Comment