Saturday, September 25, 2021

संजू सैमसन पर लटकी प्रतिबंध की तलवार, दिल्ली से हारते ही राजस्थान को झटका September 25, 2021 at 05:48AM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार का दिन राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद बुरा रहा। पहले दिल्ली कैपिटल्स से 33 रन की शर्मनाक हार मिली। अब मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन समेत पूरी टीम पर भारी भरकम जुर्माना ठोका गया है। लगातार दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। सैमसन पर 24 लाख का जुर्माना राजस्थान रॉयल्स ने जब पंजाब किंग्स को पिछले मैच में मात दी थी तब संजू सैमसन को 12 लाख रुपये का फाइन भरना पड़ा था। मगर अब इस सीजन में दूसरी बार वह तय समय पर अपने ओवर्स नहीं फेंक पाए इसलिए जुर्माना राशि दोगुनी हो गई। संजू के जेब से 24 लाख खाली होगें जबकि टीम के हर खिलाड़ी को छह-छह लाख या 25 फीसदी मैच फीस जो भी कम हो उसे भरना होगा। क्या कहते हैं नियम? नियमों के मुताबिक 90 मिनट के भीतर-भीतर ही 20 ओवर फेंकने होते हैं। इसमें दो स्ट्रैटेजिक टाइम आउट भी शामिल होते हैं, जिसकी अवधि ढाई मिनट की होती है। अगर तीसरी बार भी कप्तान फटाफट ओवर नहीं करवा पाते हैं तो एक मैच का प्रतिबंध लग जाएगा। साथ ही साथ 24 की जगह 30 लाख रुपये भी भरने पड़ेंगे। स्लो ओवर रेट में कप्तान अकेले जिम्मेदार नहीं होता इसलिए पूरी टीम पर भी फाइन ठोकने का प्रावधान है। इसी तरह तीसरी गलती पर हर प्लेयर की 50 फीसदी मैच फीस या 12 लाख रुपए जो भी कम हो उसे काटा जाता है। संजू सैमसन ने ठोके 70 रन दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम कप्तान संजू सैमसन के 53 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन ही बना सकी। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

No comments:

Post a Comment