Saturday, September 25, 2021

वीडियो: सैमसन ने दिखाई धोनी सी फुर्ती, पलक झपकते बिखेर दी गिल्लियां, बैट्समैन भी हैरान September 25, 2021 at 04:45AM

अबू धाबी शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम भले ही दिल्ली कैपिटल्स से हार गई, लेकिन आरआर के कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह छाए रहे। पहले उन्होंने विकेट के पीछे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में सबसे अधिक रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को स्टंप्स आउट किया तो टीम के लिए नाबाद 70 रनों की पारी भी खेली। हालांकि, दूसरे छोर पर उन्हें मदद नहीं मिली, इसलिए वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया को श्रेयस बड़ी हिट लगाना चाहते थे और क्रीज से बाहर चले गए। वह गेंद को पूरी तरह चूके और बाकी का काम विकेट के पीछे संजू सैमसन ने पूरा किया। संजू ने बेहद फुर्ती से स्टंप्स बिखेर दिए। सैमसन की फुर्ती से श्रेयस अय्यर भी हैरान रह गए। उन्होंने 32 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के उड़ाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच की बात करें तो गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से हराया। दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम कप्तान संजू सैमसन के 53 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से एनरिच नॉर्त्जे ने दो विकेट लिए जबकि आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबादा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने लियाम लिविंगस्टोन (1), यशस्वी जायसवाल (5) और डेविड मिलर (7) के विकेट महज 17 रन के स्कोर पर गंवाए। इसके बाद महिपाल लोमरोर चौथे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। लोमरोर ने 24 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए। राजस्थान की टीम जब तक इन झटकों से उबर पाती तब तक अक्षर ने रियान पराग (2) को बोल्ड कर राजस्थान को पांचवां झटका दिया। फिर राहुल तेवतिया (9) भी आउट होकर छठे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। तबरेज शम्सी दो रन बनाकर नाबाद रहे।

No comments:

Post a Comment