Saturday, August 7, 2021

Bajrang Punia Bronze Medal Match Live: कुछ ही देर में शुरू होगा बजरंग पूनिया का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला August 06, 2021 at 11:45PM

नई दिल्ली स्वर्ण पदक के दावेदार के रूप में उतरे (Bajrang Punia) को तोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) के पुरुषों के फ्री स्टाइल 65 किलो वर्ग कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में हारने से भारतीय खेमा निश्चित रूप से निराश होगा। हालांकि बजरंग के पास अब भी पोडियम फिनिश करने का मौका है। बजरंग आज अपना ब्रॉन्ज मैडल मैच खेलने के लिए मैट पर उतरेंगे। बजरंग कांस्य पदक मुकाबले में कजाखस्तान के डाउलेट नियाजबेकोव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। बजरंग का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3 बजकर 55 मिनट पर होगा। ‘लेग-डिफेंस’ की कमजोरी बनी मुसीबत बजरंग पूनिया को ‘लेग-डिफेंस’ की कमजोरी के कारण बड़े स्तर पर एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे वह पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीव से हार गए। रियो ओलिंपिक के कांस्य विजेता अजरबैजान के अलीव ने लगातार बजरंग के पैरों पर हमला किया और दो बार खुद को उस स्थिति में पहुंचा दिया जहां से वह आसानी से दो अंक हासिल करने में सफल रहे। पहले पीरियड के बाद 1-4 से पीछे चल रहे बजरंग ने दूसरे पीरियड मे वापसी के लिए आक्रामक रुख अपनाया लेकिन एलीव ने बड़ी चतुराई ने उनकी चाल को नाकाम करते हुए 8-1 की बढ़त हासिल कर ली। आखिरी क्षणों में बजरंग ने वापसी की लेकिन उन्हें मैच जीतने के लिए ज्यादा अंकों वाली पकड़ की जरूरत थी। मुकाबले के आखिरी 30 सेकेंड में उन्होंने अपना हमला तेज किया लेकिन अलीव ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। हार सुनिश्चित होने के बाद बजरंग मैट पर गिर गए। क्वॉर्टर फाइनल में ईरानी पहलवान को किया था चित बजरंग ने दिन की शुरुआत किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर की थी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा चेका घियासी के खिलाफ अनुभव और कौशल का शानदार इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज कर सेमीफाइनल पहुंचे थे।

No comments:

Post a Comment