Saturday, August 7, 2021

ऐसे कैसे खेलेगा इंडिया? घर चलाने के लिए चंडीगढ़ में पार्किंग की पर्चियां काट रहीं बॉक्सर रितु August 06, 2021 at 10:46PM

तोक्यो में ओलिंपिक गेम्स चल रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हैं। अबतक भारत ने 5 पदक अपने नाम किए हैं, लेकिन कई पदक ऐसे रहे जिसे मामूली अंतर से हारने के बाद हम मन मसोस कर रह गए। हालांकि इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर तो यही कहा जा सकता है कि जब हमारे खिलाड़ियों की हालत ऐसी होगी तो भला हम उनसे इतने बड़े प्लैटफॉर्म पर पदक जीतने की उम्मीद कैसे पाल सकते हैं?

Chandigarh Boxer News: एक तरफ तो हम उम्मीद लगाकर बैठे होते हैं कि हमारे खिलाड़ी बड़े-बड़े टूर्नमेंट में पदक जीतकर लाएं, दूसरी तरफ हम उनके हालात पर ध्यान तक नहीं देते, तो ऐसे कैसे खेलेगा इंडिया?


Boxer Ritu Chandigarh: ऐसे कैसे खेलेगा इंडिया? घर चलाने के लिए चंडीगढ़ में पार्किंग की पर्चियां काट रहीं बॉक्सर रितु

तोक्यो में ओलिंपिक गेम्स चल रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हैं। अबतक भारत ने 5 पदक अपने नाम किए हैं, लेकिन कई पदक ऐसे रहे जिसे मामूली अंतर से हारने के बाद हम मन मसोस कर रह गए। हालांकि इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर तो यही कहा जा सकता है कि जब हमारे खिलाड़ियों की हालत ऐसी होगी तो भला हम उनसे इतने बड़े प्लैटफॉर्म पर पदक जीतने की उम्मीद कैसे पाल सकते हैं?



पार्किंग की पर्चियां काटती हैं बॉक्सर रितु
पार्किंग की पर्चियां काटती हैं बॉक्सर रितु

न्यूज एजेंसी ANI के जरिए चंडीगढ़ से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें रितु नाम की एक युवा बॉक्सिंग प्लेयर पार्किंग की पर्चियां काट रही हैं। ऐसी स्थिति में खेल के साथ-साथ उनके मनोबल पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।



परिवार का खर्चा चलाने के लिए करना पड़ रहा यह काम
परिवार का खर्चा चलाने के लिए करना पड़ रहा यह काम

बॉक्सर रितु बताती हैं कि उनको अपने घर का खर्चा चलाने के लिए यह काम करना पड़ रहा है। उनके पिता बीमार चल रहे हैं, ऐसे में घर चलाने के लिए उन्हें अपने गेम को छोड़ना पड़ गया। वैसे रितु को तो अपना गेम छोड़ना पड़ा, लेकिन अभावों के बावजूद ओलिंपिक तक पहुंचे कई खिलाड़ियों की घरेलू हालत भी बहुत ठीक नहीं है। उनकी तस्वीरें भी सामने आई थीं।



नैशनल लेवल पर जीते हैं कई मेडल्स, सरकार से मदद की उम्मीद
नैशनल लेवल पर जीते हैं कई मेडल्स, सरकार से मदद की उम्मीद

बॉक्सर रितु का कहना है कि उन्होंने नैशनल लेवल पर कई सारे मैच खेले हैं और मेडल्स भी जीते हैं। इस खेल के लिए उन्हें परिवार से तो सपॉर्ट मिला, लेकिन इंस्टिट्यूशंस से कोई सपॉर्ट या स्कॉलरशिप नहीं मिली। हालांकि रितु को उम्मीद है कि शायद सरकार उनकी मदद करे।



No comments:

Post a Comment