Thursday, August 5, 2021

वीडियो: हॉकी में भारत की दीवार ऐसे ही नहीं है श्रीजेश, वीडियो देख लीजिए August 05, 2021 at 05:05AM

तोक्योभारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर न केवल तोक्यो ओलिंपिक का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया,बल्कि एक नया अध्याय भी लिखा। यह 1980 के बाद हॉकी में पहला पदक था। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो सिमरनजीत सिंह (दो गोल- 17वें मिनट और 34वें मिनट), हार्दिक सिंह (27वां मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वां मिनट) और रुपिंदर पाल सिंह (31वां मिनट) तो हैं ही, लेकिन आखिरी पलों में पेनल्टी बचाने वाले गोलकीपर श्रीजेश ने गोल पोस्ट के आगे पूरी मुस्तैदी दिखाई। उन्होंने मैच के आखिरी चंद सेकंड में जर्मनी को मिले पेनल्टी कॉर्नर को ज्यों ही गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने रोका , भारतीय खिलाड़ियों के साथ टीवी पर इस ऐतिहासिक मुकाबले को देख रहे करोड़ों भारतीयों की भी आंखें नम हो गईं। आखिर इंतजार 41 साल का था और अतीत की मायूसियों के साए से निकलकर भारतीय हॉकी टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए तोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत लिया। श्रीजेश बने दीवारपूर्व कप्तान और गोलकीपर श्रीजेश ने अहम मौके पर कई गोल बचाए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने जर्मन खिलाड़ी के शॉट को पहले बाएं पैर से ब्लॉक किया और गेंद नहीं रुकी तो उन्होंने तपाक से हाथ लगा दिया। यही नहीं, कई बार तो आगे बढ़कर गेंद पर झपट्टा मारते नजर आए, जिससे विपक्षी टीम के पैंतरे फ्लॉप हुए। उल्लेखनीय है कि भारत के लिए मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय रक्षापंक्ति ने कई गल्तियां की लेकिन अग्रिम पंक्ति और गोलकीपर पीआर श्रीजेश इसकी भरपाई करने में सफल रहे। जर्मनी ने बेहद तेज शुरुआत की लेकिन बाकी मैच में इस दमखम को बनाए रखने में विफल रही। जर्मनी ने पहले क्वॉर्टर में दबदबा बनाया तो भारतीय टीम बाकी तीन क्वॉर्टर में हावी रही।

No comments:

Post a Comment