Thursday, August 5, 2021

रवि के लिए हरियाणा सरकार ने खोला खजाना, मिलेंगे 4 करोड़ और क्लास-1 नौकरी August 05, 2021 at 02:48AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट पहलवान रवि कुमार दहिया के लिए हरियाणा सरकार ने खजाना खोल दिया है। प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने दिलेर पहलवान के लिए इनाम का ऐलान किया है। उन्होंने गोल्ड मेडल मुकाबला चूकने के बाद ऐतिहासिक सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाले पहलवान के लिए 4 करोड़ रुपये और क्लास-1 की नौकरी का ऐलान किया। साथ ही हरियाणा में अपनी इच्छानुसार प्लॉट खरीदने पर 50% कंसेशन देने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने कहा- रवि ने अपना फाइनल मैच बहुत बहादुरी से खेला है। इसकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं और उनको बधाई देता हूं। उनके लिए क्लास-1 की नौकरी सुनिश्चित की गई है। वह हरियाणा में जहां भी चाहें 50% की कंसेशन पर एक प्लाट दिया जाएगा। उनको 4 करोड़ रुपये की राशि भी दी जाएगी। इसके अलावा खट्टर ने उनके गांव नहरी में आधुनिक सुविधाओं से लैस रेसलिंग का एक इंडोर स्टेडियम बनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा- रवि के गांव नहरी में आधुनिक सुविधाओं से लैस रेसलिंग का एक इंडोर स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस रेसलिंग का एक इंडोर स्टेडियम बनवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया को पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के हाथों 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। रवि ने तोक्यो में शानदार शुरुआत करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। उन्होंने सेमीफाइनल में पीछे चल रहे होने के बावजूद कजाखस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था।

No comments:

Post a Comment