Tuesday, May 25, 2021

एयरपोर्ट पर हुआ अंजलि को इश्क, उम्र में छह साल छोटे भी थे घुंघराले बाल वाले सचिन May 25, 2021 at 01:32AM

नई दिल्ली कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छिपता। सचिन और अंजलि के साथ भी यही हुआ। तब घुंघराले बाल वाले तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया में तेजी से अपनी पहचान बना रहे थे। जब 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर जब अंजलि ने पहली बार उन्हें देखा। इंग्लैंड दौरे से लौट रहे महज 17 वर्षीय सचिन तब अंजलि को बेहद क्यूट लगे थे। शादी की 26वीं सालगिरह24 मई को इस सेलिब्रिटी कपल की शादी की 26वीं सालगिरह थी। घुंघराले बाल वाला लड़का क्रिकेट को धर्म की तरह पूजे जाने वाले देश में 'भगवान' का दर्जा रखता है। सचिन-अंजलि के दो बच्चे हैं सारा और अर्जुन। सारा 12 अक्टूबर, 1997 को पैदा हुई तो युवा ऑलराउंडर के रूप में पहचान बना चुके अर्जुन ने सचिन के घर 24 सितंबर, 1999 को कदम रखा। न्यूजीलैंड में की सगाईमैदान पर बल्ले से बोलने वाले मास्टर-ब्लास्टर और अंजलि की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं। पहली मुलाकात का किस्सा तो आपने सुन ही लिया, लेकिन सचिन से मिलने के लिए अंजलि ने कई पापड़ बेले। यहां तक की झूठी पत्रकार बनकर सचिन के घर तक पहुंच गईं। इस पहली मुलाकात के बाद दोनों ने करीब पांच साल तक रोमांस किया, लेकिन खास बात यह रही कि किसी को भी इसकी खबर तक नहीं लगी। दोनों ने अपने रिश्तों का खुलासा किया 1994 में, जब उन्होंने न्यूजीलैंड में सगाई की। शादी से पहले पांच साल का रोमांसमासूम मुस्कान वाले सचिन ने 24 मई 1995 को महज 22 साल की उम्र में अपने से 6 साल बड़ी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजलि से शादी कर ली। अचानक हुई इस शादी ने हजारों हसीन दिलों को एक ही झटके में तोड़ दिया। दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल डेट किया। पुराने इंटरव्यू में शादी से पहले रोजा फिल्म देखने की बात भी यह लव बर्ड करते नजर आते हैं। करोड़पति उद्योगपति की बेटी हैं अंजलिआज भले ही सचिन तेंदुलकर अरबों के स्वामी हैं, लेकिन जब उनकी अंजलि से आंखें चार हुईं तब तक वह एक साधारण महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण परिवार के लड़के ही थे। दूसरी ओर अंजलि एक गुजराती उद्योगपति आनंद मेहता और ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता अनाबेल मेहता की पुत्री। तेंदुलकर के ससुर आनंद सात बार नेशनल ब्रिज चैंपियन रहे हैं। अपने अंधविश्वास के कारण मैदान पर भले ही अंजलि पति को सपोर्ट करने नहीं जाती थी, लेकिन अब क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद दोनों हंसी-खुशी के साथ अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।

No comments:

Post a Comment