Tuesday, May 25, 2021

सबसे ज्यादा सैलरी: विराट कोहली से आगे निकले जो रूट, बाबर आजम को मिलते हैं बस 62 लाख May 24, 2021 at 10:48PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। कोहली का खेल बकमाल है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कप्तान नहीं रहे। जी, बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को काफी अच्छी रकम देता है लेकिन कोहली सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को कोहली से ज्यादा सैलरी मिलती है। कोहली बीसीसीआई के ए प्लस कैटगिरी के प्लेयर हैं। उन्हें बोर्ड की ओर से सात करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 7 लाख ब्रिटिश पाउंड की सैलरी मिलती है। मौजूदा दर से देखें तो यह रकम करीब सात करोड़ 22 लाख रुपये के करीब बनती है। गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए विराट कोहली से ज्यादा पैसे मिलते हैं। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान आरोन फिंच को साल में करीब 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। 2020 में कोहली ने इतिहास रच दिया था। वह दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ऐथलीट्स की फोर्ब्स लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर थे। कोहली को ब्रॉन्ड के विज्ञापनों और आईपीएल से काफी कमाई होती है। भारतीय कप्तान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपये मिलते हैं। इस बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को साल के 62 लाख रुपये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मिलते हैं। वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड करुणारत्ने को साल के 51 लाख रुपये देता है।

No comments:

Post a Comment