Thursday, May 13, 2021

विराट कोहली और बाबर आजम ही दो ऐसे बल्लेबाज जिनका स्टाइल की नकल की जाती है: जहीर अब्बास May 13, 2021 at 05:59PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास का कहना है कि आज के दौर में विराट कोहली और बाबर आजम ही ऐसे दो बल्लेबाज हैं जिनकी नकल बाकी बल्लेबाज करना चाहेंगे। पाकिस्तान के कप्तान रहे जहीर अब्बास ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे आज के दौर के तीन चोटी के बल्लेबाजों के बारे में पूछा गया तो अब्बास ने सिर्फ दो का नाम लिया। विराट कोहली और बाबर आजम। कई फैंस ने विराट कोहली को आज के दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं। लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी अपने शानदार प्रदर्शन से कई लोगों का सम्मान हासिल किया है। अब्बास ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि वह दुनिया के चोटी के बल्लेबाज हैं। फिर हमारा हीरो है, बाबर आजम। मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर उन्हें लंबा करियर दे और उससे अच्छा प्रदर्शन करवाए। वह बहुत अच्छे हैं। आपने मुझसे एक मुश्किल सवाल पूछा है लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली और बाबर आजम ही आज के वक्त के ऐसे दो बल्लेबाज हैं जिनके स्टाइल को कॉपी किया जा सके।' विराट और बाबर ही ऐसे दो बल्लेबाज हैं जो खेल के तीनों प्रारूपों में आईसीसी की टॉप 10 रैंकिंग में शामिल हैं। इससे पता चलता है कि इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन में कितनी निरंतरता है। जहीर अब्बास ने कहा कि कुछ आईपीएल के सितारों ने विराट कोहली और बाबर आजम के शॉट खेलने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा, 'मैंने देखा कि कुछ बल्लेबाज ऐसा कर रहे थे। मैंने आईपीएल के कुछ मैच देखे और उसमें बल्लेबाज स्लिप और गली की दिशा में कट शॉट खेल रहे थे। तो इस तरह के शॉट अब सामान्य हो गए हैं और कई बल्लेबाज उसे खेल रहे हैं।'

No comments:

Post a Comment