Thursday, May 13, 2021

इजराल-फिलिस्तीन को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही जंग, क्रिकेटर इरफान पठान ने कंगना को सुनाया May 12, 2021 at 09:43PM

नई दिल्ली फिलिस्तीन मुद्दे पर सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और अभिनेत्री अनजाने में 'आमने-सामने' आ गए हैं। इरफान ने मंगलवार को ट्वीट कर फिलिस्तीन का समर्थन किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'अगर आपमें जरा सी भी मानवता है तो आप जो फिलिस्तीन में हो रहा है उसका समर्थन नहीं करेंगे।' इस पर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर मेसेज किया। उनका टि्वटर अकाउंट बैन किया जा चुका है और इस पर कंगना ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में विधायक दिनेश चौधरी का ट्वीट शेयर किया। इस ट्वीट में लिखा था- इरफान पठान को दूसरे देश से तो इतना लगाव है लेकिन खुद के देश में बंगाल पर ट्वीट नहीं डाल पाए। अब इसके जवाब में इरफान पठान ने जवाब दिया- 'मेरे सारे ट्वीट मानवता या देशवासियों के लिए होते हैं। इसमें उस आदमी का नजरिया होता है जिसने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। दूसरी ओर मुझे कंगना, जिनका अकाउंट नफरत फैलाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया और कुछ ऐसे लोग जिनके पेड अकाउंट से सिर्फ नफरत फैलाई जाती है, से सुनना पड़ता है। '

No comments:

Post a Comment