Thursday, May 13, 2021

कर्टली ऐम्ब्रोस जैसे नजर आए थे जोफ्रा आर्चर, Ashes में हो सकते हैं इंग्लैंड के ट्रंप कार्ड: स्टीव वॉ May 12, 2021 at 08:27PM

नई दिल्ली स्टीव वॉ ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज रहे कर्टली ऐम्ब्रोस की तुलना की है। वॉ का मानना है कि आने वाली एशेज सीरीज के लिए आर्चर इंग्लैंड का ट्रंप कार्ड हो सकते हैं। इंग्लैंड ने पिछली बार 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। उस दौरे वह कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया था। ऑस्ट्रेलिया ने वह सीरीज 4-0 से अपने नाम की थी। एक हालिया पॉडकास्ट में स्टीव वॉ से जब पूछा गया कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में असली अंतर कौन सा खिलाड़ी पैदा कर सकता है तो उन्होंने आर्चर का नाम लिया। वॉ ने 'रोड टू एशेज' नाम के पॉडकास्ट में कहा, 'पहली बार जब मैंने आर्चर को देखा तो मुझे लगा वह काफी हद तक कर्टली ऐम्ब्रोस जैसे हैं। इसका अर्थ है कि वह अपने खेल को अलग स्तर पर ले जा सकते हैं जिससे चीजें काफी जल्दी बदलती हैं। तो, मेरे लिए वह ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के लिए ट्रंप कार्ड हो सकते हैं। मुझे लगता है कि वह अहम खिलाड़ी होंगे।' वॉ ने कहा कि आर्चर को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों पर गेंदबाजी करना पसंद आएगा। उन्होंने कहा, 'वह कुछ अलग हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई की तेज और उछालभरी पिचों पर गेंदबाजी करना पसंद आएगा। वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं।' जोफ्रा आर्चर ने 2019 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। यह सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2010-11 में एशेज जीती थी। तब इंग्लैंड की कमान ऐंड्रू स्ट्रॉस के पास थी।

No comments:

Post a Comment