Tuesday, April 20, 2021

IPL: दिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस @चेन्नई, देखें मैच के LIVE अपडेट्स April 20, 2021 at 02:50AM

चेन्नईइंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार पिछले साल फाइनल में पहुंची थी। लेकिन, मुंबई इंडियंस ने खिताब जीतने का उसका सपना पूरा नहीं होने दिया था। उस मुकाबले के बाद पहली बार दोनों टीमें आज एक-दूसरे के सामने हैं। दिल्ली की टीम जरूर उस हार का बदला चुकता करना चाहेगी जबकि मुंबई की टीम लगातार तीसरी जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में खुद को मजबूत करना चाहेगी। मैच में मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस, चुनी बैटिंग। टॉस और बदलावमुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 13वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई ने इस मुकाबले के लिए एडम मिलने की जगह जयंत यादव को शामिल किया है, जबकि दिल्ली ने शिमरन हेटमायर और अमित मिश्रा को टीम में जगह दी है। टीमें...मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरॉन हेटमायर, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान वैसे भी इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे से ऊपर पहुंच जाएगी। टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। लिहाजा, दर्शकों को हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। ओपनिंग जोड़ियां बेहतरीनदोनों टीमों की मजबूती उसके ओपनर्स हैं। दिल्ली के लिए शिखर धवन और पृथ्वी साव अच्छा कर रहे हैं तो मुंबई के लिए रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक की जोड़ी भी टीम को सही शुरुआत दे रही है। हालांकि शिखर जहां अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में सफल हो जा रहे हैं वहीं रोहित इसमें नाकाम हो रहे हैं। वैसे इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे टॉप क्लास गेंदबाज के सामने शिखर की आज असली परीक्षा होगी। दूसरी तरफ, रोहित को चेन्नई की पिच रास आती है। ऐसे में वह भी इस मुकाबले से अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने की कोशिश करेंगे। लय दिखाना होगा मिडल मेंमुंबई के पास कहने के लिए मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, पंड्या ब्रदर्स हार्दिक और क्रुणाल एवं कायरन पोलार्ड जैसे दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। लेकिन, अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। खासकर हार्दिक और क्रुणाल ने निराश किया है। दूसरी तरफ, दिल्ली का भी यही हाल है। खुद कप्तान ऋषभ पंत ही कुछ हिम्मत दिखा रहे हैं। बाकी अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस ने निराश ही किया है। पंजाब के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम ने रहाणे को बिठाकर दिग्गज स्टीव स्मिथ को मोका दिया लेकिन उन्होंने भी निराश किया। लिहाजा, अगर टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत करनी है तो दोनों टीमों को मध्यक्रम में सुधार करना होगा। टॉप क्लास बोलर दोनों ओरइस मुकाबले में अगर सबसे ज्यादा रोमांच किसी चीज में होगा तो वह है गेंदबाजी। दोनों टीमों के पास दुनिया के टॉप क्लास गेंदबाज हैं। मुंबई के पास जहां जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट हैं तो दिल्ली के पास भी कागिसो रबाडा, क्रिस वोक्स और आर अश्विन हैं जिनके सामने रन बनाना आसान नहीं होगा। मुंबई के लिए युवा राहुल चाहर भी बेहतरीन लय में हैं जो पिछले दो मुकाबलों में सात विकेट लेकर विपक्षी के लिए मुसीबत बन रहे हैं। चेन्नई की पिच वैसे भी स्पिनर के मुफीद मानी जाती है। ऐसे में चाहर और अश्विन के प्रदर्शन पर विशेष रूप से निगाहें होंगी। मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स वेन्यू: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई पिच: पिछले मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग कर फायदा उठाया था। लिहाजा टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बैटिंग का फैसला ले सकता है। संभावित प्लेइंग XIदिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी साव, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कैप्टन, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, आर अश्विन, लुकमान मेरीवाला, क्रिस वोक्स, कागिसो रबाडा और अवेश खान। मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्नी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट। आईपीएल में प्रदर्शन दिल्ली
  • कुल मैच 197
  • जीते 88
  • हारे 107
  • बेनतीजा 2
मुंबई इंडियंस
  • कुल मैच 207
  • जीते 122
  • हारे 84
  • बेनतीजा 1
आमना-सामना
  • कुल मैच 28
  • दिल्ली जीती 12
  • मुंबई जीती 16

No comments:

Post a Comment