Tuesday, April 20, 2021

इसे खेल भावना के खिलाफ बताना एक मजाक है- वेंकटेश प्रसाद ने मांकडिंग का समर्थन किया April 20, 2021 at 01:45AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बैकिंगअप करने से बहुत नाराज हैं। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान ब्रावो गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से काफी बाहर निकल चुके थे। हालांकि मुस्ताफिजुर की वह गेंद नो-बॉल थी। वेंकटेश प्रसाद ने खुलकर इस बात का समर्थन किया कि अगर बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकलता है तो गेंदबाज के पास उसे 'मांकड' करने का पूरा अधिकार है। मांकडिंग को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि वेंकटेश प्रसाद का मानना है कि इसके लिए बल्लेबाज ही दोषी हैं। प्रसाद ने ट्वीट किया, 'गेंदबाज अगर कुछ इंच ही ओवरस्टेपिंग करे तो उसे सजा मिलती है लेकिन एक बल्लेबाज कुछ गज भी आगे निकल जाए तो नहीं। गेंदबाज को किसी ऐसे बल्लेबाज, जो क्रीज से इतना आगे निकला हो, को आउट करने का पूरा अधिकार है। बात खत्म। इसे खेल भावना के खिलाफ बताना एक मजाक है।' प्रसाद ने इस ट्वीट में आईसीसी को भी टैग किया है। मांकडिंग को कई बार खेल भावना के खिलाफ बताया जाता है। हालांकि कई अन्य लोगों की ही तरह प्रसाद को भी लगता है कि अब इसे लेकर नजरिया बदलने का वक्त आ गया है क्योंकि बल्लेबाज गेंद फेंके जाने से पहले ही इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल भी इस बात से सहमत नजर आते हैं। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान ही इस पर नाराजगी जताई। डूल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'हमने ब्रावो की जो तस्वीर अभी देखी जिसमें वह क्रीज से इतना ज्यादा बाहर हैं... एक उदाहरण है कि क्यों उन्हें रन आउट करना चाहिए। गेंदबाज क्रीज से जरा सा बाहर है और उसे नो-बॉल का हर्जाना भरना पड़ता है।' 2019 के आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन उस समय काफी विवादों में आ गए थे जब उन्होंने जोस बटलर को मांकडिंग किया था। इसके बाद 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने अश्विन से गुजारिश की थी कि वह मांकडिंग न करें। हालांकि एक बार बल्लेबाज को छोड़ने के बाद अश्विन ने साफ कर दिया था कि वह अब बल्लेबाजों को दूसरा मौका नहीं देंगे।

No comments:

Post a Comment