Tuesday, April 20, 2021

दक्षिण अफ्रीका के सभी कप्तान आईसीसी से निलंबन को लेकर चिंतित April 19, 2021 at 08:20PM

जोहानिसबर्ग दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीमों के तीनों कप्तानों ने संयुक्त बयान जारी करके क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) में चल रहे संकट को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से संभावित निलंबन को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। खिलाड़ियों ने कहा है कि यदि मौजूदा गतिरोध दूर नहीं किया जाता है तो हो सकता है कि साउथ अफ्रीका आईसीसी टी20 विश्व कप में भाग नहीं ले पाए जिसका आयोजन अक्टूबर—नवंबर में भारत में किया जाना है। उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में जबकि हमें भविष्य को लेकर उत्साहित होना चाहिए था, हम (खेल के) भविष्य को लेकर चिंतित हैं।' कप्तानों ने बयान में कहा, 'साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम को नवंबर में आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलना है। क्रिकेट प्रशासन की वर्तमान स्थिति इससे जुड़ी हमारी तैयारियों को प्रभावित कर रही है। यदि आईसीसी साउथ अफ्रीका को निलंबित करने का फैसला करता है तो हमें इस टूर्नमेंट से बाहर होना पड़ सकता है।' सीएसए के सदस्यों की परिषद और अंतरिम बोर्ड के बीच गतिरोध बना हुआ है। इसके शनिवार को होने वाली विशेष आम बैठक में दूर होने की संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

No comments:

Post a Comment