Friday, February 26, 2021

खेलो इंडिया का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बोले-जम्मू कश्मीर को बनाएंगे विंटर गेम्स का गढ़ February 25, 2021 at 10:04PM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री ने शुक्रवार को गुलमर्ग में दूसरे शीतकालीन खेलों (Khelo India Winter Games) का उद्घाटन किया। वह वर्चुअल तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को शीत खेलों का गढ़ बनाने की दिशा में यह अहम कदम है। दो मार्च को खत्म हो रहे इन खेलों में 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पढ़ें, मोदी ने वर्चुअल संबोधन में कहा, ‘यह अंतरराष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में भारत की उपस्थिति दर्ज कराने और जम्मू कश्मीर को शीत खेलों का गढ़ बनाने की दिशा में एक कदम है।’ उन्होंने कहा, ‘ये खेल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को मजबूत करेंगे। मुझे बताया गया है कि इस बार प्रतियोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है। यह शीतकालीन खेलों के प्रति लोगों के बढ़ते रूझान का संकेत है।’ इन खेलों में अल्पाइन स्कीइंग, नोर्डिक स्की, स्नोबोर्डिंग, स्की पर्वतारोहण, आइस हॉकी और आइस स्केटिंग शामिल है ।

No comments:

Post a Comment