Thursday, December 31, 2020

Ind Vs Aus 3rd Test Match: तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव की जगह टी नटराजन या शार्दुल ठाकुर, ये मिला जवाब December 31, 2020 at 01:42AM

मेलबर्न (India vs Asutralia 3rd Test Match) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी के मैदान पर ही खेला जाएगा। भारत के सामने एक और बड़ी चुनौती सामने आ गई है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल (Umesh Yadav Injurd) हो गए थे। कुछ देर बाद ही कंफर्म हो गया था कि उमेश सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब चर्चा हो रही है कि आखिरकार उनकी जगह टीम में कौन होगा ? भारतीय टीम के पास विकल्पभारतीय टीम के पास तेज गेंदबाज () और () के रूप में विकल्प मौजूद हैं। इसके अलावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले () भी नेट बॉलर के तौर पर भारतीय टीम से जुड़े हुए हैं। नटराजन यॉर्कर करने में माहिर हैं। अब देखना होगा कि इनमे से किस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारा जाता है। इससे पहले मो. शमी चोटिल हो गए थे जिसके बाद मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया था। सिराज ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया था। शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौकाटीम मैनेजमेंट उमेश यादव की जगह पर शार्दुल ठाकुर को ही टीम में जगह दे सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमेश यादव ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। इसके अलावा बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बताया है कि लोग टी नटराजन की शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने तमिलनाडु की ओर से केवल एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट का मैच खेला है जबकि शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए काफी दिनों तक रेड बॉल से घरेलू क्रिकेट खेला है। शार्दुल ने 62 फर्स्ट क्लास मैचों में 206 विकेट लिए हैं। भारत के लिए रवाना उमेश यादवगौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव की पिंडली की मांसपेशियां खींच गईं थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उमेश बुधवार की रात भारत के लिए रवाना हो गए हैं और इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले फिट होने अब पूरा जोर लगाएंगे।

No comments:

Post a Comment