Thursday, December 31, 2020

रोहित शर्मा ने शुरू की ट्रेनिंग, BCCI ने कहा- इंजन स्टार्ट हो गया December 30, 2020 at 10:42PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ने क्वॉरनटीन में वक्त बिताने के बाद 31 दिसंबर को अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी। रोहित ने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की निगरानी में ट्रेनिंग शुरू की है। रोहित सिडनी में क्वॉरनटीन पूरा करने के बाद बुधवार को टीम के पास मेलबर्न पहुंचे थे। रोहित शर्मा चोट के कारण टीम के साथ शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। वह सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं थे और टेस्ट सीरीज के भी पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास किया और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। हालांकि टीम के साथ जुड़ने से पहले उन्हें नियमानुसार क्वॉरनटीन में वक्त बिताना पड़ा। टीम तीसरे टेस्ट मैच के लिए चार जनवरी को सिडनी पहुंचेगी। पहले टीम को 31 दिसंबर को सिडनी पहुंचना था लेकिन कोविड-19 की परिस्थितियों के चलते टीम की योजना में बदलाव हुआ। बीसीसीआई ने गुरुवार को ट्वीट कर रोहित की ट्रेनिंग की शुरुआत की जानकारी दी। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'हिटमैन यहां आ चुके हैं और इंजन स्टार्ट हो चुका है।' मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि रोहित को टीम में शामिल करने पर कोई फैसला फिटनेस का आकलन करने के बाद किया जाएगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment