Thursday, December 31, 2020

फॉर्म्युला-वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन को मिली 'सर' की उपाधि December 31, 2020 at 04:47PM

लंदन चैंपियन फॉर्म्युला-वन ड्राइवर के नाम के आगे अब 'सर' लगाया जाएगा। ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से हर नए साल की की शुरुआत पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों की सम्मान सूची जारी होती है। इस बार सूची में हैमिल्टन का नाम भी है। उन्हें नाइटहुड से सम्मानित किया जाएगा। यह ब्रिटेन में दिया जाने वाला सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह छठे एफ-1 चालक हैं। हैमिल्टन ने इसी साल शुमाकर के सबसे ज्यादा 91 रेस जीतने के रेकॉर्ड को तोड़ा है। हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले छठे फॉर्म्युला वन ड्राइवर हैं। हैमिल्टन से पहले सर जैकी स्टीवर्ट, सर स्टर्लिंग मॉस, सर फ्रैंक विलियम्स, सर पैट्रिक हेड और सर जैक बॉथम को पहले नाइटहुड से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि लुईस हैमिल्टन को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स मैन ऑफ द इयर, बीसीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर, जीक्यू गेम चेंजर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिल चुका है।

No comments:

Post a Comment