Wednesday, December 30, 2020

Ind vs Aus 3rd Test Match: तीसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़े रोहित शर्मा, होटल में एंट्री के बाद खिलाड़ियों ने यूं किया स्वागत December 30, 2020 at 05:44AM

मेलबर्नसलामी बल्लेबाज के खिलाफ सात जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले बुधवार को भारतीय टीम से जुड़ गए। भारतीय टीम ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रोहित टीम होटल में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं और टीम स्टाफ के साथ बैठक के साथ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लंबे समय बाद टीम के साथ जुड़ेरोहित हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद सिडनी में क्वारंटीन पूरा करने के बाद मेलबर्न में टीम से जुड़े हैं। बीसीसीआई ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘देखिए, मेलबर्न में कौन टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं। टीम के साथ जुड़ने पर का शानदार स्वागत।’ ऑस्ट्रेलिया में थे क्वारंटीनअपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल चैम्पियन बनाने वाले रोहित आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि इसके बावजूद वह क्वालीफायर-1 और फाइनल खेले थे। इसके बाद वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में गए थे। रोहित टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दिसंबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और वह क्वारंटीन में थे। इससे पहले, टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा था कि रोहित बुधवार को टीम से जुड़ेंगे। हेड कोच ने कही थी ये बातउन्होंने कहा था, ‘रोहित बुधवार को टीम से जुड़ेंगे। हम उनसे बातचीत करेंगे कि शारीरिक रूप से वह कितना फिट हैं क्योंकि वह पिछले कुछ सप्ताह से क्वारंटीन में हैं। हम देखेंगे कि वह कैसा महसूस करते हैं और फिर उसके बाद ही उन पर कोई फैसला लिया जाएगा।’

No comments:

Post a Comment