Wednesday, December 30, 2020

Syed Mustaq Ali Trophy: 7 साल बाद मैदान पर वापसी करने को बेताब श्रीसंत, बोले- कोई भी इतना ताकतवर नहीं जो तोड़ सके December 30, 2020 at 03:36AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे। अगले महीने शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए केरल की ओर से खेलते नजर आएंगे। श्रीसंत सात साल बाद मैदान पर वापसी करेंगे। मैच फिक्सिंग का लगा था आरोपशांताकुमारन श्रीसंत को मैच फिक्सिंग के आरोपों में लिप्त पाया गया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर सात साल का प्रतिबंध लगा दिया था। अब बैन के बाद श्रीसंत का यह पहला टूर्नामेंट होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में कथित भागीदारी के कारण श्रीसंत पर प्रतिबंध लगाया था। काफी खुश नजर आए श्रीसंतसात साल बाद मैदान पर वापसी को लेकर श्रीसंत भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कोई भी इतना मजबूत नहीं होता जो इंसान को तोड़ सके जोकि अपने आपको मजबूत रखता है। मुझे प्यार और मेरा साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया। गौरतलब है कि श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध इस साल सितंबर में खत्म हो गया था। घरेलू टूर्नामेंट शुरूकोरोना काल के बाद घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से इसकी शुरुआत होगी। केरल टीम के कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल 2020 में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वन-डे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले श्रीसंत ने अपना आखिरी मैच साल 2011 में खेला था।

No comments:

Post a Comment