Thursday, December 10, 2020

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में हर दिन आ सकेंगे 30,000 दर्शक December 10, 2020 at 02:08AM

मेलबर्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में हर दिन 30,000 दर्शक मैच देखने आ सकेंगे। यह टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम एमसीजी में कई सारे दर्शकों का स्वागत करने को तैयार हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की तादाद को बढ़ाकर 30,000 दर्शक प्रति दिन कर दिया गया है।’ इससे पहले कोविड-19 के कारण सीए ने एमसीजी में दर्शकों की सीमा 25,000 प्रति दिन तय की थी। पढ़ें, एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में स्टेडियम में कुल तादाद के 50 फीसदी दर्शकों को प्रति दिन स्टेडियम में मैच देखने आने की मंजूरी होगी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम में भी 50 फीसदी दर्शक आने की अनुमति है। यह मैच तीन से सात जनवरी-2021 में खेला जाएगा। सीरीज का चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में 15 से 19 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इस स्टेडियम में प्रति दिन 30,000 दर्शकों को आने की अनुमति होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज भी खेली गई। वनडे सीरीज में जहां ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत दर्ज की जबकि मेहमान टीम ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

No comments:

Post a Comment