Monday, November 30, 2020

मेरा बेटा कहता है कि जब कोहली बल्लेबाजी करने आएं तो जगा देना: माइकल वॉन November 30, 2020 at 07:22PM

नई दिल्लीविराट कोहली आज के दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं। दुनियाभर में लोग उन्हें पसंद करते हैं। कोहली जब क्रीज पर होते हैं तो देखने वालों को बांधकर रखते हैं। उनके प्रदर्शन की निरंतरता उन्हें खास बनाती है। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रेकॉर्ड तोड़ चुके हैं। उनके नाम 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। इनमें से 43 वनडे इंटरनैशनल में और 27 टेस्ट क्रिकेट में बने हैं। कोहली भारतीय क्रिकेट को एक अलग स्तर पर ले गए हैं। बच्चे और युवा, उनके जैसा बनना चाहते हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी युवाओं पर कोहली के प्रभाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने खुलासा किया कि उनका बेटा कोहली का बहुत बड़ा फैन है। वह अपने पिता से कहता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने आते हैं तो उन्हें उठा दे। वॉन ने कहा, 'मेरा बेटा एक खिलाड़ी है और वह हमेशा मुझसे कहता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने आएं तो मैं उसे जगा दूं। और जैसे ही विराट मिडविकेट पर कैच आउट हुए, वह अंदर जाकर कुछ और करने लग गया। कोहली बच्चों में बहुत लोकप्रिय हैं। जब आप देखते हैं कि बिना किसी खास प्रयास के गेंद हवा में दूर तक जा रही है तो वे काफी उत्साहित होते हैं। वह एक स्पेशल खिलाड़ी हैं। बेशक जीनियस हैं।' कोहली ने रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में 89 रन की पारी खेली थी। भारत के सामने इस मैच में 390 रन का लक्ष्य था। कोहली शतक के करीब पहुंच रहे थे लेकिन मोजिज हेनरीकेस ने शॉट मिडविकेट पर हवा में उछलते हुए उनका कैच लपक किया। इस साल कोहली ने 8 मैचों में चार हाफ सेंचुरी लगाई हैं लेकिन वह कोई भी शतक नहीं लगा पाए। कोहली के शतक से चूकने की बात पर वॉन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट फैंस को इस बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वॉन ने कहा कि कोहली अब भी बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और एक सेंचुरी लगाते ही वह 3-4 और लगा लेंगे। वॉन ने कहा, 'मैं कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बिलकुल भी फिक्रमंद नहीं हूं। उनकी बल्लेबाजी को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। वह शानदार खिलाड़ी हैं, मौजूदा दौर में वह सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उन तीन टेस्ट मैचों की चिंता है जो भारतीय टीम कोहली के बिना खेलेगी। मुझे नहीं लगता कि कोहली फैक्टर के बिना भारतीय टीम ये मैच जीत सकता है। वह टेस्ट टीम के लिए काफी जरूरी हैं। उनका शतक भी बनेगा। वह अगर एक शतक बना लें तो वह 3 या 4 एक साथ बना लेंगे, वह इतने अच्छे खिलाड़ी हैं।'

No comments:

Post a Comment