Monday, November 30, 2020

India in Australia- विराट कोहली के बिना अगर जीता भारत, तो सालभर तक मनाएंगे जश्न: माइकल क्लार्क November 30, 2020 at 01:42AM

नई दिल्ली भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज (India vs Australia Test Series) का पहला मैच खेलकर लौट आएंगे। कोहली 17 दिसंबर से ऐडिलेड (First Test ) में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट आएंगे। क्रिकेट के जानकारों के बीच यह बड़ा सवाल है कि क्या कोहली (Kohli) की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगी? हालांकि ज्यादातर जानकारों का मानना है कि यह टीम इंडिया के लिए बहुत मुश्किल चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह कोई भी नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में कोहली की गैर-मौजूदगी में हरा देता है तो यह जश्न मनाने की बात होगी। क्लार्क ने कहा, 'विराट की कप्तानी और बल्लेबाजी ( and batting) दोनों बहुत उपयोगी हैं। विराट के स्थान पर कौन बल्लेबाजी करेगा। बेशक, केएल राहुल (KL Rahul) बहुत प्रतिभाशाली हैं। मुझे लगता है उन्हें इन परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है। वह ऐसा कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'लेकिन विराट कोहली की जगह कोई नहीं ले सकता। मुझे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पसंद हैं। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी भी काफी अच्छी है।' क्लार्क ने आगे कहा, 'रणनीतिक रूप से वह बहुत अच्छे कप्तान हैं और यह भारत के लिए बहुत अच्छा हो सकता है। आपको इसे एक अवसर के तौर पर देखना होगा। आपको इसे आजमाना होगा और इतिहास रचना होगा।' उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, 'अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को विराट कोहली के बिना हरा पाई, तो आप एक साल तक जश्न मनाएंगे। यह एक अविश्वसनीय जीत होगी।' उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों को इसे ऐसे ही देखना होगा। उन्हें खुद पर यह विश्वास करना होगा कि उनमें इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने का सामर्थ्य है।'

No comments:

Post a Comment