Sunday, November 29, 2020

इंतजार खत्म, एक वर्ष बाद बोलिंग करते दिखे हार्दिक पंड्या, स्मिथ का विकेट भी झटका November 28, 2020 at 09:13PM

सिडनीतमाम अटकलों और खबरों पर उस वक्त विराम लग गया जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्ताप ने हार्दिक पंड्या को गेंद थमाई। पारी का 36वां ओवर हार्दिक पंड्या ने किया और इस तरह से उन्होंने एक वर्ष बाद गेंदबाजी की। यही नहीं, उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ने वाले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (104 रन, 64 गेंद, 14 चौके और दो छक्के) का विकेट झटकते हुए भारत को बड़ी सफलता भी दिलाई। बता दें कि हार्दिक चोट से उबरने के बाद मेडिकल सुझाव के तहत गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। इस पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे कि आखिर वह कब बोलिंग करेंगे। हालांकि, इस मैच के साथ उन तमाम सवालों पर विराम लग गया। उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया के पेस ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की लंदन में सफल सर्जरी हुई थी। हार्दिक को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। उसके बाद से वह लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहे। इसी वजह से उन्होंने आईपीएल के 2020 सीजन में बोलिंग नहीं की और बल्लेबाज के रूप में ही खेलते दिखे थे। मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में भी उन्होंने बोलिंग नहीं की थी। मैच में एक अतिरिक्त गेंदबाज की भारत का कमी खलती दिखी थी और कई क्रिकेट विशेषज्ञ इस पर सवाल उठा रहे थे। मैच के बाद हार्दिक ने भी कहा था कि वह जल्द बोलिंग करेंगे, लेकिन कब यह समय बताएगा।

No comments:

Post a Comment