Friday, November 27, 2020

T20: इंग्लैंड ने पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को हराया, बेयरस्टो जीत के हीरो November 27, 2020 at 07:22PM

केप टाउनइंग्लैंड टीम ने केप टाउन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। इस तरह मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में कामयाब रही है। मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बेटिंग करते हुए 6 विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 183 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे ओपनर बाउमा (5) के रूप में पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। उन्हें सैम करन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान क्विंटन फाफ डु प्लेसिस (40 गेंद, 58 रन) की हाफ सेंचुरी, डि कॉक (23 गेंदों में 30 रन), डुसेन (29 गेंद, 37 रन) और क्लासेन (12 गेंद, 20 रन) की छोटी लेकिन अहम पारियों की बदौलत 6 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 3 विकेट झटके, जबकि आर्चर, टॉम करन और क्रिस जॉर्डन के खाते में एक-एक विकेट गया। जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे जेसन रॉय (0) और जोस बटलर (7) सस्ते में आउट हो गए। वह तो जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 86) थे, जिन्होंने महज 48 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से टीम को जीत दिला दी। उनके साथ इस अभियान में बेन स्टोक्स ने 27 गेंदों में 37 रन बनाते हुए अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से जॉर्ज लिंडे और लुंगी एंगिडी ने दो-दो विकेट झटके।

No comments:

Post a Comment