Friday, November 27, 2020

Aus vs Ind: वनडे में सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने युजवेंद्र चहल November 26, 2020 at 11:17PM

सिडनीभारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक अनचाहा रेकॉर्ड अपने नाम किया है। वह एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीजी) पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में 10 ओवरों में 89 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया। चहल ने मार्कस स्टोइनिस का विकेट लिया जो खाता तक नहीं खोल पाए। चहल से पहले यह अनचाहा रिकार्ड लेग स्पिनर पीयूष चावला के नाम था जो उन्होंने 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवरों में 85 रन खर्च कर बनाया था। भारत के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रेकॉर्ड तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम है जिन्होंने 2015 में मुंबई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 105 रन लुटाए थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी टीमों को मिलाकर देखा जाए तो एक वनडे में सबसे महंगे गेंदबाज का रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिक लुइस के नाम है। लुइस ने जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवरों में 113 रन दिए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं किया था।

No comments:

Post a Comment