Tuesday, November 24, 2020

AUS vs IND- टीम इंडिया को झटका, ईशांत और रोहित पहले दो टेस्ट से हुए बाहर November 23, 2020 at 11:11PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। धाकड़ बल्लेबाज और तेज गेंदबाज अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बहुत जल्द इस बारे में ऐलान कर देगा। इन दोनों को कगारू टीम के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट में शमिल किया गया था, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब में हैं। उन पर एनसीए की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। ईशांत शर्मा के बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा- बात अगर टी-20 की होती जहां सिर्फ 4 ओवर करने होते हैं तो यह तेज गेंदबाज फिट है, लेकिन टेस्ट में लंबा स्पैल होता है। ऐसे में ईशांत को लेकर रिस्क नहीं ले सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित को दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही यात्रा की अनुमति मिल सकेगी क्योंकि वह अभी पूरी फिटनेस नहीं हासिल कर सके हैं। रोहित को दो सप्ताह तक रिहैब में रहना होगा और इसके बाद ही उन्हें लेकर एनसीए किसी निर्णय पर पहुंच सकेगा। रोहित अगर 8 दिसम्बर को भी ऑस्ट्रेलिया रवाना होते हैं तो उन्हें दो सप्ताह के क्वारंटीन में रहना होगा और फिर वह 22 दिसम्बर से ही अभ्यास कर सकेंगे। दूसरी आरे, पहला टेस्ट खेलने के बाद विराट कोहली पैटरनिटी लीव के तहत स्वदेश लौट आएंगे। माना जा रहा है कि को टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा, जो वनडे और टी-20 का पहले से ही हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित और ईशांत के फिटनेस स्टेट पर हाल ही में एक मीटिंग में एनसीए की टीम के साथ चर्चा हुई थी। दोनों की फिटनेस में बहुत सुधार नहीं है। इस बारे में टीम मैनेजमेंट, सिलेक्टर्स और बीसीआई को अनौपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है। यह इसलिए भी बड़ा झटका होगा, क्योंकि विराट कोहली पैटरनिटी लीव के तहत पहले टेस्ट के बाद स्वेदश लौट आएंगे। इससे पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा की आगामी टेस्ट सीरीज में भाग लेने पर आशंका व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि अगर टेस्ट खेलने हैं तो उन्हें अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा। रोहित (बाएं हैमस्ट्रिंग) और ईशांत (साइड स्ट्रेन) दोनों मांसपेशियों में खिंचाव के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पर हैं।

No comments:

Post a Comment