Monday, November 23, 2020

कपिल देव ने चुनी अपनी बेस्ट टीम, बोले- एमएस धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता November 23, 2020 at 07:21PM

नई दिल्लीवर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव () ने एक शो के दौरान अपनी बेस्ट टीम चुनी। इस टीम में उन्होंने सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग समेत कई खिलाड़ियों को शामिल किया है। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर भारत को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रखा। महान ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि धोनी का स्थान को नहीं ले सकता है। कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम 1983 में पहली बार विश्व विजेता बनी थी, जबकि माही ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और उससे पहले 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जितवाया था। वह सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। कपिल अक्सर अपने जूनियर कप्तान की तारीफ करते रहते हैं। नेहा धूपिया के 'नो फिल्टर नेहा' शो पर कपिल देव ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा- धोनी की जगह कोई छू नहीं सकता। वह अविश्वसनीय हैं। बातचीत के दौरान वनडे के लिए 11 खिलाड़ियों की टीम चुनते हुए कहा- सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह होंगे, जबकि विकेटकीपर एमएस धोनी रहेंगे। इसके बाद उन्होंने बोलिंग पर बात करते हुए कहा, 'जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, जसप्रीत बुमराह, महान अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भी टीम में रहेंगे। ये वो नाम हैं, जो मेरे जेहन में आए हैं' जहीर खान और हरभजन सिंह 2011 की विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल किए जाते हैं।

No comments:

Post a Comment