Friday, October 30, 2020

KXIP vs RR IPL 2020 LIVE SCORE: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला October 30, 2020 at 03:26AM

नई दिल्लीआत्मविश्वास से भरी हुई किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज आईपीएल के मैच में जीत के अभियान को जारी रखते हुए प्लेऑफ की ओर अगला कदम बढ़ाने के इरादे से उतरी है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह टूर्नमेंट में अपना वजूद बनाए रखने का मुकाबला होगा। टूर्नमेंट की शुरुआत में लगातार हार का सामना कर रही केएल राहुल की टीम के प्रदर्शन में चमत्कारिक बदलाव आया है। पंजाब ने लगातार पांच मुकाबले जीतकर टॉप 4 पर पहुंच गई है। प्लेइंग इलेवन किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (wk/ c), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह। राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीवन स्मिथ (c), संजू सैमसन (wk), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन और कार्तिक त्यागी। कप्तान हैं सबसे आगेपंजाब को इस टूर्नमेंट में अब तक सर्वाधिक रन बना चुके कप्तान केएल राहुल से एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जब से क्रिस गेल आए हैं तब से ना सिर्फ टीम का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा है, बल्कि उसकी जैसे किस्मत की पलट गई है। घुटने की चोट के कारण दो मैचों से बाहर रहे मयंक अग्रवाल टीम में लौटते हैं या नहीं, यह देखना होगा। मनदीप सिंह ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए नॉट आउट 66 रन बनाए थे जिससे टीम को एक अतिरिक्त विकल्प मिल गया है। पिछले कुछ मैचों में मोहम्मद शमी की अगुआई में पंजाब की गेंदबाजी शानदार रही है। बेन स्टोक्स की शानदार पारीदूसरी ओर, शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस को मात देने के बाद राजस्थान रॉयल्स के हौसले भी बुलंद हैं। बेन स्टोक्स शानदार फॉर्म में लौट आए हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 107 रन बनाए थे। संजू सैमसन ने भी खोई लय हासिल कर ली है, हालांकि कप्तान स्टीव स्मिथ का खराब फार्म रॉयल्स को चुभ रहा होगा। जोफ्रा आर्चर की अगुआई में राजस्थान की गेंदबाजी औसत रही है। आर्चर ने 12 मैचों में 6.71 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों से सहयोग नहीं मिला है। आमना-सामनाकुल मैच 20 KXIP जीता 9 RR जीता 11 बेनतीजा/ टाई 0 --------------- बेस्ट परफॉर्मरबैटिंग: KXIP- केएल राहुल (12 मैच, 595 रन), RR- संजू सैमसन (12 मैच, 326 रन) बोलिंग: KXIP- मोहम्मद शमी (12 मैच, 20 विकेट), RR- जोफ्रा आर्चर (12 मैच, 17 विकेट) ------------- पिच मीटरअबुधाबी में आईपीएल-13 मैच हुए: 16 कुल रन: 4982 फोर: 515 सिक्स: 150

No comments:

Post a Comment